Thursday, May 1, 2014

क्या आप नरेंद्र मोदी की सेल्फी में खुद को देखना चाहते हैं?

क्या आप नरेंद्र मोदी की सेल्फी में खुद को देखना चाहते हैं?

क्या आप बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सेल्फी में खुद को देखना चाहते हैं? अगर हां, तो मोदी ने ट्विटर पर एक लिंक पोस्ट किया है जिस पर जाकर आपको सर्च में अपना ट्विटर हैंडल आईडी डालना है. आईडी पोस्ट करने के साथ ही आपको अपनी सेल्फी मोदी के सेल्फी में ही दिखने लगेगी.



कैसे करें-
1. mosaic.narendramodi.in/  लिंक पर क्लिक करने के बाद यह पेज खुलेगा जहां पर आपको सर्च का ऑप्शन होगा, वहां पर आपको 'Find Your Photo' पर क्लिक करके अपनी आईडी सर्च करनी होगी.

See Also


2. इसके बाद आपको एक मैसेज दिखेगा जिसमें लिखा होगा कि थोड़ी देर में आपकी सेल्फी उसमें जोड़ दी जाएगी. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि जिन लोगों ने खुद को जोड़ा है वह साफ नजर आ रहे हैं.

3. यहां पर आपको 'Zoom In,Zoom out' का ऑप्शन भी है. जैसे जैसे आप  Zoom In पर क्लिक करेंगे आपकी तस्वीर और प्रोफाइल साफ दिखने लगेगी.


आपको बता दें कि बीजेपी  के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज गांधीनगर में वोटिंग की और उसके बाद उन्होंने अपनी सेल्फी पोस्ट की. थोड़ी देर बाद ही ट्विटर पर उन्होंने लिखा-  इस लिंक mosaic.narendramodi.in/ पर आप अपनी सेल्फी पोस्ट कीजिए और देखिए कि क्या होता है-
See Also

तो देर किस  बात की है आप भी अगर मोदी की सेल्फी के साथ अपनी तस्वीर देखना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है.


Text

No comments:

Post a Comment